![]() |
मैं अभागा नहीं! मैं अभागा नहीं!
हूँ नसीबों का मारा- कोई गम नहीं।
हौसले में किसी से - जरा कम नहीं
क्या हुआ जो मेरा भाग्य - जागा नहीं
मैं अभागा नहीं! मैं अभागा नहीं!
दुनिया में लाखों ऐसे भी इनसान हैं।
रोजी-रोटी के लिए रोज परेशान हैं।
हैं फटे कपड़े - लेकिन सूई-धागा नहीं।
मैं अभागा नहीं! मैं अभागा नहीं
भूख से जाने कितने मरे जा रहे।
पेट भरने की खातिर बिके जा रहे।
फिर भी दुनिया से कोई भी भागा नहीं।
मैं अभागा नहीं! मैं अभागा नहीं!
उनसे बेहतर तो हूँ - मुस्कराता भी हूँ।
हँस के जीवन को ठेंगा दिखाता भी हूँ।
फिर भी कहते हो, कह दो अभागा सही।
पर अभागा नहीं - मैं अभागा नहीं
-योगेश मित्तल
बहुत सुंदर
जवाब देंहटाएं