![]() |
Image by truthseeker08 from Pixabay |
तमन्ना है सिर्फ इतनी,
भला इन्सान कहलाऊँ!
दुखियों का दुख दूर करूँ,
और रोतों को बहलाऊँ!
किसी भी आँख के आँसू की,
वजह मैं बन नहीं पाऊँ!
उदासी के हर एक चेहरे पर,
मधुर मुस्कान ले आऊँ!
अगर गलती से कोई गलती,
भूले से भी हो जाये!
क्षमा भी माँगने से मैं
किंचित भी न शरमाऊँ!
‼️योगेश मित्तल!!
© योगेश मित्तल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें